इस डाटा डीटॉक्स किट में दिए गए स्पष्ट निर्देश एवं मज़बूत उपाय लोगों को अपनी ऑनलाइन ज़िंदगी के हर पहलू को नियंत्रित करने में सहायता करेंगे|
इंटरनेट ने मुझे मजबूर किया
भ्रान्तिजनक ढांचों के बीच से सच्चाई ढूंढ निकालें
डार्क पैटर्न् डिज़ाइन के ऐसे झांसे होते हैं, जिनका का मूल उद्देश्य लोगों को लालच देकर या भड़का कर किसी वेबसाइट पर रजिस्टर करवाना या कोई वस्तु अथवा सेवा खरीदवाना या व्यक्तिगत तथ्य बताने पर मजबूर करना है। इसके अंतर्गत खास रंग, विशिष्ट स्थानों पर बटन की स्थापना, भ्रामक या समझने में कठिन लेख या अपूर्ण जानकारी जैसी चीज़ों का उपयोग किया जाता है। टेक्नोलॉजी कंपनियां हमारे निर्णय को प्रभावित करने के लिए प्रतिदिन नए डार्क पैटर्न्स का सृजन एवं प्रयोग कर रहीं हैं। कई बार हमें इनका पता चल जाता है परन्तु कई बार हम इनके झांसे में आ जाते हैं।