डेटा डीटॉक्स किट के बारे में

इस डाटा डीटॉक्स किट में दिए गए स्पष्ट निर्देश एवं मज़बूत उपाय लोगों को अपनी ऑनलाइन ज़िंदगी के हर पहलू को नियंत्रित करने में सहायता करेंगे| इन उपायों को लागू करके वो उचित निर्णय ले पायेंगे एवं ज़रुरत पड़ने पर अपनी ऑनलाइन ज़िंदगी की आदतों में भी बदलाव ला पायेंगे|

ये डाटा डीटॉक्स किट दुनिया के विभिन्न कंपनियों, शैक्षिक संगठनों एवं पुस्तकालयों में इस्तेमाल किया जाता है। वोग, बी बी सीफोर्ब्स जैसे १०० से अधिक मीडिया आउटलेट में इसने विशिष्ट स्थान पाया है| २०१७ में ग्लास रूम लंदन में शुरू होने के बाद ये किट लगातार विस्तृत एवं विकसित हो रहा है| नयी जानकारी के लिए टैक्टिकल टेक की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें|


मुद्रण एवं विस्तार

हमने इस ८ दिन के डाटा डीटॉक्स किट के मुद्रण संस्करण का इन भाषाओं में अनुवाद किया है -अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश, पुर्तगाली, डच, स्वीडिश, जर्मन, नार्वेजियन, इन्डोनेशियाई, पोलिश।

अगर आप पी डी एफ कॉपी चाहते हैं तो आपको वो किस भाषा में चाहिए और उसको आप किस हेतु उपयोग करना चाहते हैं इसका विवरण देकर नीचे दिए गए ईमेल पर मेल द्वारा अनुरोध कर सकते हैं: datadetox@tacticaltech.org

साथ ही हम डाटा डीटाक्स का अन्य भाषाओं में अनुवाद करने के लिये लोगों की खोज में हैं। यदि आप अनुवाद, अनुकूलन, प्रूफ़ रीडींग या नई सामग्री साझा करने में रुची रखते हैं तो कृपया सफ़ा से इस पते पर सम्पर्क करें datadetox@tacticaltech.org!


टैक्टिकल टेक के बारे में

टैक्टिकल टेक बर्लिन में स्थित एक संगठन है जिसका कार्याक्षेत्र टेक्नोलॉजी, मानव अधिकार एवं नागरिक स्वाधीनता का मिश्रण है| हम ट्रेनिंग देते हैं, अनुसंधान करते हैं एवं सांस्कृतिक हस्तक्षेप का सृजन करते हैं जिसके द्वारा डिजिटल सुरक्षा, गोपनीयता व डाटा नैतिकता संबंधित सृजनात्मक राजनैतिक और सामाजिक आलोचना के लिए जगह बनती है|

tacticaltech.org
@info_activism
facebook.com/tactical.tech
email: ttc@tacticaltech.org

क्रेडिट और लाइसेंसिंग

संकल्पना एवं विषयवस्तु: टैक्टिकल टेक
डिज़ाइन: कोरिन्ना हिंगेलबौम और यिओर्गोस बागकिसो
चित्रण: एलेसेंड्रो क्रिपस्टा

SIDA logo
एवं टैक्टिकल टेक के अन्य फंडरों के बिना ये डाटा डीटॉक्स किट मुमक़िन नहीं होता|

संस्थापक समर्थक (2017-2020): मोज़िला फाउंडेशन

CC BY-NC-ND 4.0 इस डाटा डीटाक्स किट का उपयोग Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International license से बाध्य है।

डाटा उपयोग करने की नीति

डाटा उपयोग करने की नीति को जानने हेतु ये लिंक पढ़ें

अपना डाटा डीटॉक्स आरंभ करें!


अंतिम बार अपडेट किया गया: 20/9/2021