नियमित रूप से ऍप क्लेन्स या सफाई करके अपना फोन सुव्यवस्थित रखें
आपके ऍप भी आपके फ़ोन जितना ही डाटा उत्पन्न करते हैं। आपके फ़ोन पर जितने ज़्यादा ऍप रहेंगे उतना ही ज़्यादा आपका डाटा ऑनलाइन मिलेगा और उतनी ही आसानी से कंपनियों को आपका डाटा मिल जायेगा। ऍप डाटा का खुलासा हो जाने की खबरें आपने समाचार में सुनी होंगी और सोचा होगा कि ऐसी परिस्थिति में आप क्या कर सकते हैं।
डीटॉक्स के इस हिस्से में आपको मौका मिलेगा उन लालची ऍप से मुक्ति पाने का जो आपका डाटा संग्रह करते हैं: जैसे वो सोशल मीडिया ऍप जो आपके संदेशों पर नज़र रखते हैं या वो डेटिंग ऍप जो आप कौन से जगह हैं उसका प्रचार करते हैं या वो गेम वाला ऍप जो आपके फ़ोन पर रखे हुए फ़ोन नम्बरों की तलाश में रहता है।
यदि आप अपने फोन पर ऍप की भरमार देख कर सोचते हैं कि "अरे! मैने यह कब डाउन्लोड कर लिय?" या "ये वाला ऍप करता क्या है?", तो आपको आपके सवालों के जवाब मिलने ही वाअले हैं। आइये शुरू कारते हैं।
बारीकी से जाँचें
कभी कभी ऍप क्लेन्स करना ज़रूरी है -ख़ासकर वो ऍप जो आप कभी इस्तेमाल नहीं करते और वो जो ज़रुरत से ज़्यादा तथ्य संग्रह करते हैं।
कौन सा ऍप रखना है और कौनसा हटाना है - ये निर्णय के लिए जानना ज़रूरी है कि पास कौन से ऍप हैं एवं सच में उनकी ज़रुरत है की नहीं। आप जिन ऍप को सबसे ज़्यादा व्यवहार करते हैं उनसे शुरू करें व ख़ुद से ये निम्नलिखित प्रश्न पूछें।
१. क्या आपको इस ऍप की सच में आवश्यकता है? आखिरी बार कब इस ऍप का इस्तेमाल किया था? अलग से ऍप रखने की बजाय क्या आप इस सेवा का उपयोग ब्राउज़र के माध्यम से कर सकते हैं? २. यह ऍप कौनसा डाटा संग्रह कर रहा है? आपकी अवस्थिति, आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट, घर में आपकी आदतें - उन ऍप को भी याद रखियेगा जो आपके घरेलु उपकरणों (जैसे टीवी, एयर कंडीशनर इत्यादि ) को नियंत्रण करते हैं। ३. इस ऍप के पीछे कौन है? क्या आपको उन पर भरोसा है? उनका व्यावसायिक मॉडल क्या है? उनकी गोपनीयता नीति क्या है? अगर आपको यह ऍप किसी व्यावसायिक संगठन से बिना मूल्य में मिला है तो संभव है कि वो आपका डाटा संग्रह करके किसी और को बेच देते हैं। ४. और कोई विकल्प है जो हमारे गोपनीयता को सुरक्षित रख सके? सुझाव के लिए हमारी वैकल्पिक ऍप केंद्र देखें। ५.इस डाटा के बदले में आपको क्या फायदा हो रहा है? क्या यह विनिमय आपके लिए लाभदायक है?
जैसे जैसे आप इन प्रश्नों का उत्तर देंगें वैसे वैसे स्पष्ट हो जाएगा कि कौन से ऍप रखने चाहिए व कौन से हटा देने चाहिए।
किस ऍप में किस प्रकार का 'डाटा संग्रह हो रहा है, यह जानने के लिए यह लिंक देखें- Data Detox Digest: App Edition ar Who’s the Third Wheel in Your Dating Life?.
ग़ैरज़रूरी ऍप को हटाएँ
आपके सोशल मीडिया ऍप, गेम के ऍप या मौसम सम्बन्धी ऍप भारी मात्रा में डाटा संग्रह कर रहें हैं। यह सब ऍप हटाकर आप अपना ऑनलाइन जीवन को काफी हद तक निर्मल कर सकते हैं। साथ ही अतिरिक्त ऍप हटाने से आप अपने फ़ोन की बैटरी व इंटरनेट के सही इस्तेमाल का लाभ उठाकर फ़ोन की आयु बढ़ा सकते हैं और पैसों की भी बचत कर सकते हैं।
अगर आपने किसी ऍप या सेवा के लिए कोई ऑनलाइन खाता खोला था परन्तु अब आप वो सेवा या ऍप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो अवश्य अपना खाता बंद करें व उस सेवा या ऍप से हटा दें।आप उस कंपनी को मेल करके अपना डाटा उनके वेबसाइट से हटाने की मांग भी कर सकते हैं। इसके बाद जो ऍप आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या जो ऍप ज़रुरत से ज़्यादा डाटा संग्रह कर रहे हैं उन सब ऍप को अपने फोन से डिलीट कर दीजियह ।
एंड्रॉइड:
- सेटिंग्स → ऍप्स → जो ऍप हटाना चाहते हैं उसका चयन करें → अनइंस्टाल
टिपण्णी: जो ऍप एंड्रॉइड द्वारा फ़ोन में अन्तर्निहित हैं या फ़ोन कमापनियों ने फ़ोन में डाल दिए हैं वो ऍप डिलीट नहीं होते।
आई-फोन: -किसी भी एक ऍप पर ऊँगली रख कर दबाएँ । कुछ ही क्षणों में सारे ऍप हिलने लगेंगे व सब ऍप के साथ एक क्रॉस का चिन्ह दिखेगा। अब जो ऍप डिलीट करना चाहते हैं उसके साथ वाले क्रॉस के चिन्ह को दबाते ही वो ऍप आपके फ़ोन से हट जायेगा।फ़ोन को स्वाभाविक स्थिति में लाने के लिए होम का बटन दबाएं।
टिपण्णी: जो ऍप फ़ोन में अन्तर्निहित हैं वो डिलीट नहीं होते।
अनुमति नहीं है
कभी कभार कुछ ऍप डाटा के लालच में गैरज़रूरी तथ्य माँगते हैं। इन अनावश्यक निवेदनों को पहचान कर मना करना ज़रूरी है। जैसे मौसम की जानका देने वाले ऍप को आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट की कोई ज़रुरत नहीं है और ना ही सोशल मीडिया ऍप को आपके अवस्थिति की ज़रुरत है; आप जिस ऍप के माध्यम से वीडियो देखते हैं उसे आपके माइक की ज़रुरत नहीं है और जिस ऍप के माध्यम से आप गाड़ी बुक करते हैं उसे आपके कैमरा की आवश्यकता नहीं है।
आप किसी भी वक़्त किसी भी ऍप के लिए अनावश्यक अनुमति रोक सकते हैं।टिपण्णी: अगर बाद में आपको लगता है कि आपने गलती से कुछ ज़रूरी अनुमति पर भी रोक लगा दी है तो किसी भी वक़्त आप उन पाबंदियों को हटा सकते हैं।
आई-फोन पर आप प्राइवेसी के अंतर्गत हर ऍप की अनुमति को नियंत्रित कर सकते हैं। एंड्रॉइड के नए संस्करण पर आप सेटिंग्स →ऍप्स में हर ऍप की अनुमति को नियंत्रित कर सकते हैं।
आप को देख कर आश्चर्य होगा कि आपके फोन पर ऍप्स को कितनी भारी मात्रा में अनावश्यक अनुमतियां प्राप्त हैं।
ऍप के गोपनीयता मूल्यांकन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए Data Detox Digest: App Edition देखें।
फ़ोन को निजत्व सुरक्षित रखने वाले ऍप से नवनिहाल करेंं
ऍप क्लेन्स की प्रक्रिया अच्छे से करें तो कंपनियों को आपका डाटा सीमित मात्रा में प्राप्त होगा।
एक बार फिर उसी सवाल पर गौर करते हैं कि क्या इससे बेहतर कोई विकल्प है? ऐसे कई ऍप हैं जो यही काम करते हैं लेकिन आपका डाटा बेच कर पैसा नहीं कमाते।
वैकल्पिक ऍप केंद्र - यहां आपको कुछ सुझाव मिलेंगे।
अगर आपको ऍप बदलने की प्रक्रिया दुष्वार लग रही हो तो एक या दो ऍप से शुरू करें। मिसाल के तौर पर क्या आप अपने ब्राउज़र के स्थान पर फ़ायरफ़ॉक्स या और किसी निजत्व सुरक्षित रखने वाले ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं?
रिफ्रेश करें व नवीकरण करें
केवल एक बार ऍप क्लेन्स कर लेने से कोई फायदा नहीं होगाl हर दूसरे तीसरे महीने में करना होगाl इसके अलावा हर बार ऍप डाउनलोड करते वक़्त जाँच करना ज़रूरी है कि किस प्रकार की अनुमति उस ऍप को दे रहें हैं ताकि ज़रुरत से ज़्यादा डाटा कंपनियों को न मिल जाए l
शानदार प्रदर्शन! थोड़े से नियमित ऍप रखरखाव के साथ, आप अपने सब ऍप को भव्यतापूर्वक नियंत्रित कर पाएंगे।
जो सीखा वो दूसरों को भी सिखाएँ!
आजकल के डिजिटल युग में आप असली जीवन में जितना लोगों से जुड़े हैं उससे कई ज़्यादा ऑनलाइन जीवन के माध्यम से जुड़े हैं।यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके परिजनों या सहकर्मियों के ऍप के द्वारा आपका डाटा ग़लत कंपनियों के पास न पहुंचे आप उनको भी ऍप क्लेन्स के बारे में जानकारी दें व ऍप क्लेन्स करने के लिए निवेदन करें।
अब आगे क्या?
अगर आपको यह लेख पसंद आय तो यह भी देखें: